सीतामढ़ी, जनवरी 15 -- सीतामढ़ी। मेहसौल थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब दिनदहाड़े भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला शहर के व्यस्तम इलाका कारगिल चौक के समीप का है, जहां खरीदारी करने आए एक व्यक्ति की बाइक चोरों ने चंद मिनटों में उड़ा ली। पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस बावत पीड़ित बोखड़ा थाना क्षेत्र के बनौल गांव निवासी इमरान खान ने मेहसौल थाने में बाइक चोरी कर लिए जाने का आवेदन दिया है। बताया गया कि इमरान खान अपनी बाइक कारगिल चौक के पास खड़ी कर खरीदारी करने चले गए थे। इसी दौरान बेखौफ चोर मौके पर पहुंचे और बड़ी सफाई से बाइक चोरी कर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में चोर की गतिविधियां साफ तौर पर देखी जा सकती हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मेहसौल और नगर थाना क्...