लखीमपुरखीरी, जुलाई 27 -- गुरु हरिकिशन डिग्री कालेज में कारगिल विजय दिवस पर गोष्ठी की गई। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. आदर्श दीक्षित ने लद्दाख क्षेत्र में स्थित सुदूर दुर्गम कारगिल क्षेत्र के विषय में व्यापक रूप से विद्यार्थियों को बताया। 1999 में पाकिस्तान ने धोखा देते हुए लेह व लद्दाख क्षेत्र को हड़पने के उद्देश्य से कारगिल में प्रवेश किया और हमारे कुछ सैनिकों की निर्मम हत्या कर दी। भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए दुश्मन पाकिस्तान को कारगिल युद्ध मे पटकनी दी। डॉ आदर्श दीक्षित ने कारगिल युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपने जीवन का बलिदान देने वाले कैप्टन मनोज पांडे के जीवन चरित्र पर भी प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ. निर्मल सिंह ने कारगिल युद्ध में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगो पर चर्चा ...