प्रयागराज, जुलाई 26 -- विजय दिवस पर शनिवार को महावीर पब्लिक स्कूल अबूसा सरायइनायत में विद्यार्थियों ने कारगिल युद्ध की जीवंत प्रस्तुति कर खूब वाहवाही बटोरी। सैनिक बने छात्रों ने युद्ध की झलक पेश की। घायल हो रहे सैनिकों को उनके साथी सैनिक जिस तरह उठाकर ले जा रहे थे दृष्य बेहद मार्मिक था। जैसे ही भारतीय सैनिकों ने कारगिल की चोटियां फतेह कर भारत माता के जयकारे लगाए समूचा दर्शक दीर्घा जोश से भर गया और वंदे मातरम् व भारत माता की जय के गगनभेदी नारे गूंजने लगे। इस प्रहसन को प्रस्तुति में शिवाय केसरवानी, ओजस मौर्या, मोहम्मद आसिफ, प्रशांत सिंह, शुभम गुप्ता, उत्कर्ष सिंह, तेजस्वी सिंह, आदेश यादव, राज यादव, प्रशांत सरोज, सिमरन अंसारी, महरीन, दिलशाद आदि छात्र-छात्राएं शामिल रहे। निर्देशन एवं साज-सज्जा शिक्षक अंकित पांडेय एवं प्रदीप सिंह ने किया। समन्...