गाज़ियाबाद, जून 23 -- गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र में स्थित एक कारखाने को चोरों ने निशाना बनाते हुए वहां रखे हजारों रूपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी का पता चलने के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी और बाद में थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना सिंभावली, जिला हापुड के गांव राजपुर की मंढ़ैया में रहने वाले मजहर खान का कहना है कि मसूरी थानाक्षेत्र में बांके बिहारी डेंटल कालेज के पीछे उनका अपना कारखाना है। चोरों ने 22 जून की तड़के कारखाने को निशाना बनाया और वहां से एक रेक्टिफायर, लोहे के हुक से भरे पांच बोरे, एक ग्राइंडर मशीन, दो पेचकस, दो प्लास और नट-बोल्ट खोलने वाली चार चाबियां चोरी करके ले गए। अगले दिन सुबह कारखाने पहुंचने पर पीड़ित को चोरी का पता चला। इसके बाद मसूरी थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसीपी मसूरी ल...