मुरादाबाद, जून 8 -- शनिवार की देर रात मोहम्मद कय्यूम निवासी ग्राम चकफाजलपुर के लकड़ी के कारखाने में देर रात अज्ञात कारण के चलते आग लग गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन तब तक दमकल की गाड़ी पहुंच पाती उससे पहले ही आसपास के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया। आग की घटना से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। कारखाना स्वामी का कहना है कि कोई भी हाईटेंशन की लाइन कारखाने के आसपास मौजूद नहीं है। सूर्य पैनल के माध्यम से रोशनी की व्यवस्था की गई है लेकिन देर रात कारखाने में आग की उठती लपटों को देखकर कारखाना स्वामी के होश उड़ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...