नोएडा, नवम्बर 13 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में कचरे का कारखाना चलाने को लेकर ऑपरेटर और संचालक को धमकी देने का मामला सामने आया है। संचालक ने तीन लोगों पर ऑपरेटर पर हमला करने और खुद को भी जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली की प्रह्लादपुरी के रहने वाले सुजीत कुमार ने पुलिस को बताया कि उनका सेक्टर-39 स्थित हरिजन बस्ती में कचरे का कारखाना है। उनके प्लांट पर जय किशोर ऑपरेटर हैं। आरोप है कि अनिकेत और अर्पित प्लांट को बंद करवाकर अपना प्लांट चलवाना चाहते हैं, इसको लेकर रंजिश मानते हैं। आरोप है कि नौ नवंबर को अर्पित, अनिकेत और अन्य लोग प्लांट पर पहुंचे। अभद्रता करते हुए जय किशोर से प्लांट बंद करने को बोलने लगे। ऐसा नहीं करने पर जान से मारने को बोला। इसका विरोध...