झांसी, नवम्बर 15 -- कारखाना में मना जनजातीय गौरव दिवस झांसी, संवाददाता शनिवार वैगन मरम्मत कारखाना, उत्तर मध्य रेलवे, झांसी में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। अध्यक्षता अजय श्रीवास्तव, मुख्य कारखाना प्रबंधक ने की। उन्होंने सभा कक्ष में भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संगोष्ठी में बिरसा मुंडा के जीवन, उनके संघर्ष, योगदान तथा जनजातीय समाज के गौरव पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही, उनके जीवन पर आधारित निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान कौशल किशोर, बी. के. केवरम, समर्थ अग्रवाल, संजीव कुमार चाबा, जी. पी. मिश्रा सहित अन्य अफसर मौजूद रहे। संचालन जी. पी. मिश्रा ने किया। रेल प्रशासन द्वारा जनजातीय समुदाय के महान स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को स्मरण करते हुए ऐसे क...