लखीमपुरखीरी, नवम्बर 25 -- पलियाकलां, संवाददाता थारू बाहुल्य क्षेत्र में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंदनचौकी में संचालित अल्प अवधि त्रैमासिक व्यवसाय कार ट्रक ड्राइविंग ट्रेड में प्रवेश के लिए 27 से 30 नवम्बर तक का समय निर्धारित है। प्रवेश लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपने हाईस्कूल के समस्त प्रमाणपत्र, आधारकार्ड, निवास एवं जाति प्रमाण पत्र व दो फोटो के साथ संस्थान में उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते हैं। यह जानकारी संस्थान के वाइस प्रिसिंपल रविंद्रजीत सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि चंदनचौकी आईटीआई में अल्प व्यवसाय जो तीन महीने का है। इसके लिए प्रवेश का समय चार दिन का है। इच्छुक लोग बताए हुए अपने मूल प्रमाण पत्र सहित संस्थान में उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...