बांका, जनवरी 28 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि। पटना से आई कायाकल्प की स्टेट टीम ने सोमवार को बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जांच किया। जांच टीम के नेतृत्वकर्ता डा रविशंकर और दीपक कुमार ने इस दौरान अस्पताल के ओपीडी, ड्रेसिंग रूम, दवा काउंटर, पैथोलॉजिकल लैब, दंत चिकित्सा कक्ष, प्रसव वार्ड, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थियेटर, एंबुलेंस आदि का जायजा लिया। इस दौरान जांच टीम ने ड्यूटी में रहे चिकित्सकों, नर्सों और अन्य स्टाफ से अस्पताल में चिकित्सा, जांच, मरीजों का देख रेख, साफ सफाई आदि से संबंधित अनेकों सवाल पूछे, कई व्यवस्था और उपकरणों को बारीकी से देखा और जहां जहां खामी और कमी पाई गई वहां सुधार के निर्देश दिए गए। जांच के दौरान टीम के आर एम रूप नारायण, मुहम्मद आरिफ हुसैन, डा जावेद अली के साथ साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा संजीव कुमार सिंह, स्व...