महाराजगंज, अक्टूबर 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कायाकल्प अवार्ड योजना में चयनित जिला अस्पताल और महिला अस्पताल का जायजा मंडलीय टीम ने लिया। अस्पताल पहुंचे मंडलीय टीम के सुरेश कुमार चौहान और पंकज कुमार राना ने सबसे पहले सीएमएस कक्ष में अभिलेखों की जांच की। इसके बाद महिला अस्पताल पहुंचे। लेबर रूम और ओटी में प्रसव कराने व जच्चा-बच्चा भर्ती करने की व्यवस्था का जायजा लिया। यहां से टीम जिला अस्पताल के न्यू सिक बार्न केयर यूनिट(एसएनसीयू), आईसीयू, ट्रॉमा सेंटर और पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) पहुंची। डॉक्टर और स्टाफ नर्स के अलावा मरीजों से इलाज व साफ-सफाई के बारे में जानकारी ली। टीम की जांच रिपोर्ट के आधार पर स्टेट टीम अस्पताल के अभिलेखों और इलाज व्यवस्था की भौतिक सत्यापन करेगी। निरीक्षण के दौरान सीएमएस डॉ. एके द्विवेदी, डॉ. एवी त्रिपाठी, हास्...