रुद्रपुर, फरवरी 3 -- रुद्रपुर, संवाददाता। चमोली से सोमवार को रुद्रपुर पहुंची कायाकल्प की टीम ने जवाहर लाल नेहरू जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। टीम के अस्पताल पहुंचने पर प्रमुख अधीक्षक केके अग्रवाल ने टीम का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। टीम ने अस्पताल को रेटिंग देने के लिए 400 बिन्दुओं में शामिल अस्पताल के विभिन्न वार्डों, इमरजेंसी व ओपीडी में साफ-सफाई और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही अस्पताल के ड्रग स्टोर में उपलब्ध दवाइयों का स्टॉक, अस्पताल में लगे उपकरणों के साथ अन्य बिन्दुओं का बारीकी से निरीक्षण किया। टीम ने विभिन्न वार्डों में पहुंचकर सफाई व्यवस्था को परखने के साथ वार्डों में भर्ती मरीजों व तीमारदारों से अस्पताल की ओर से उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के बारे में जाना। अपर निदेशक डॉ. पंकज ...