फिरोजाबाद, नवम्बर 1 -- फिरोजाबाद। मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं और स्वास्थ्य केन्द्रों पर अच्छी व्यवस्थाओं के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कायाकल्प अवार्ड की घोषणा की है। सरकार द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार नगला बरी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रथम तथा रामनगर एवं कच्चा टूंडला को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया है। इसके अलावा जनपद के साथ आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को भी उपरोक्त अवार्ड से नवाजा है। इस सफलता पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अलावा नोडल अधिकारी ने सभी को बधाई दी है। नोडल अधिकारी ने बताया है कि प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कायाकल्प अवार्ड की घोषणा कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा इस बार जनपद के सात आयुष्मान आरोग्य मंदिर के अलावा तीन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य...