सिमडेगा, जुलाई 1 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। बहुचर्चित चैम्बर ऑफ कॉमर्स का चुनाव सोमवार को हुए मतगणना के साथ देर शाम सम्पन्न हो गया। जहां पूर्व चैम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष मोती लाल अग्रवाल की टीम ने क्लीन स्वीप करते हुए एक बार फिर अध्यक्ष के पद पर अपना कब्जा कायम रखा है। पूरे जिले में सुर्खियों में रहे चैम्बर के चुनाव में टीम मोती के सभी 21 सदस्यों ने जीत हासिल की है। सात राउंड तक चले मतगणना में मोतीलाल अग्रवाल सबसे ज्यादा वोट लाने वाले प्रत्याशी रहे। मोतीलाल अग्रवाल को 441 वोट मिले। जबकि प्रतिद्वंदी राजेश कुमार शर्मा को 298 वोट मिले। उल्लेखनीय है कि चुनाव में कुल 43 प्रत्याशी मैदान में खड़े है। मतदान प्रक्रिया में कुल 684 वोटरो में से 653 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था, जो 95.46 प्रतिशत था। जिले में नौ वर्षो के बाद चैम्बर का चुन...