फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 13 -- कायमगंज, संवाददाता। रेलवे सुविधाओं को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। सांसद मुकेश राजपूत के प्रयासों से कायमगंज रेलवे स्टेशन पर विकास कार्यों को लेकर तेजी दिखने लगी है। कुछ दिन पहले यहां के व्यापारियों की सांसद के दिल्ली स्थित आवास पर कायमगंज में लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव को लेकर चर्चा हुई थी, जिसके बाद रेल मंत्री को पत्र भेजा गया था। शुक्रवार को सीनियर डिवीजन इंजीनियर अमित शर्मा, ठेकेदार पांडेय के साथ स्टेशन पर लाइटिंग व्यवस्था के सर्वे के लिए पहुंचे। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष आदेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। सीनियर डिवीजन इंजीनियर ने व्यापारियों को बताया कि निर्देश के अनुसार स्टेशन की लाइटिंग व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त किया जाएगा। साथ ही...