फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 3 -- कायमगंज, संवाददाता। नगर में बिजली लाइनों के सुदृढ़ीकरण और पुरानी लाइनों को हटाने के काम के चलते रविवार को शहर के एक बड़े हिस्से में बिजली संकट रहेगा। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक फर्स्ट फीडर से जुड़े मोहल्लों की आपूर्ति पूरी तरह बंद रखी जाएगी। जेई जावेद अहमद खान ने बताया कि नगर के लिए जो नई लाइन तैयार की गई है, उसके समानांतर चल रही पुरानी लाइन को शिफ्ट करने का काम किया जाना है। इस कार्य के कारण फर्स्ट फीडर के अंतर्गत आने वाले प्रमुख इलाके श्यामागेट, पटवनगली, चिलाका, जटवारा समेत आसपास के मोहल्लों में बिजली नहीं आएगी। इस कटौती से क्षेत्र के लगभग 4,000 उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे पानी भरने और मोबाइल चार्जिंग जैसे आवश्यक कार्य सुबह 11 बजे से पहले ही निपटा लें। शा...