बांदा, मई 31 -- बांदा। संवाददाता शहर कोतवाली क्षेत्र में बसंत विहार निवासी प्रभाकर शुक्ला के मुताबिक, हैदराबाद में व्यापार करते हैं। वहां पर काम करने के लिए शुकुलकुआं निवासी अमन सिंह चन्देल ले गए थे। कार्याचरण को देखते हुए मार्च में उसे काम से निकाल दिया था। परिवार के साथ 17 मई को बांदा अपने आवास लौटे। आरोप है कि 23 मई की दोपहर ढाई बजे अमन सिंह घर आया। परिवार के साथ गाली गलौज व अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया। अब फोन कर मारने की धमकी व पैसों की मांग करता है। बोलता है कि पैसे नहीं दिए तो परिवार को नष्ट कर दूंगा। पीड़ित की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ शहर कोतवाली में जबरन वसूली समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...