हरिद्वार, मई 4 -- ज्वालापुर में काम के बाद घर लौट रहे व्यक्ति की चार लोगों ने बुरी तरह पिटाई कर दी। पुलिस ने मजदूर की ओर से शिकायत आने के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट के मुताबिक बोडाहेडी पथरी निवासी इसरार ने बताया कि घटना 29 अप्रैल की है, वह हरिद्वार से मजदूरी कर मंडी सराय के रास्ते से होते हुए अपने पथरी स्थित घर जा रहा था। आरोप है कि सराय झंडा चौक पर पहुंचते ही शहबाज, कैफ, अनस, लुकमान निवासीगण ग्राम इक्कड खुर्द थाना पथरी ने उसे रोक लिया। सभी ने लाठी डंडे और ईंट से उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने शिकायत आने के बाद केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...