नोएडा, मई 27 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता । काम में लापरवाही बरतने पर नोएडा प्राधिकरण के भूलेख विभाग में कार्यरत लेखपाल भीम कुमार को निलंबित कर दिया गया। लेखपाल पर आरोप है कि बिना अवकाश स्वीकृत कराए ही रोजाना कार्यालय से अनुपस्थित रहे। अमर्यादित आचरण और उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना की। उनका बर्ताव उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली, 1956 एवं नोएडा सेवा नियमावली 1981 के विरूद्ध पाया गया । प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि लेखपाल भीम कुमार पर पहले भी कई तरह के आरोप लगते रहे हैं। प्राधिकरण के एक कार्यक्रम में ड्यूटी के दौरान शराब पीकर हंगामा करने के भी आरोप लगे थे। उस समय भी लेखपाल पर कार्रवाई की गई थी। इसके अलावा कुछ और मामलों में कई बार चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...