मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर, वसं। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय ने मनरेगा के कामों में लापरवाही को लेकर छह पंचायत रोजगार सेवकों (पीआरएस) को शोकॉज नोटिस जारी किया है। मनरेगा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) अमित कुमार उपाध्याय ने इन सभी को एक सप्ताह में अपना पक्ष रखने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है। उनका वेतन भी रोका जा सकता है। डीपीओ उपाध्याय ने बताया कि पिछले दिनों मनरेगा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई थी। इसमें नई योजनाओं के अलावा मजदूरों के मजदूरी भुगतान की स्थिति, जारी किए गए जॉब कार्ड पर रोजगार उपलब्ध कराने की जानकारी के अलावा नये जॉब कार्ड और रोजगार मांगने वाले आवेदनों जैसे मामले शामिल थे। इस दौरान कुढ़नी, पारू, सकरा और गायघाट प्रखंडों में योजनाओं की प्रगति काफी धीमी पाई गई...