प्रयागराज, मई 13 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मेजा तहसील में जमीन की बहाली का सही जवाब न दे पाने के कारण जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने मेजा के एसडीएम दशरथ कुमार को पद से हटा दिया है। उन्होंने कहा कि अगर चार महीने में काम नहीं हुआ तो इसका मतलब है कि काम में उनकी रुचि नहीं है। डीएम ने तत्काल प्रभाव से उन्हें हटाकर मुख्यालय भेजने का आदेश दिया। मंगलवार को डीएम कार्यालय में जन शिकायतों का निस्तारण हो रहा था। इसी दौरान एक मामला आया जिसमें कोर्ट के आदेश पर जमीन की पैमाइश होनी थी। आदेश चार महीने पहले आया था और अब तक पैमाइश नहीं कराई गई थी। शिकायत आते ही डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने एसडीएम मेजा दशरथ कुमार को फोन लगाया और पूछा कि इस मामले में क्या हो रहा है। उन्होंने पूछा कि रेस्टोरेशन का आदेश कब आया। एसडीएम ने बताया कि चार महीने पहले आया थ...