फतेहपुर, अक्टूबर 25 -- फतेहपुर, संवाददाता। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर चल रहे काम का जायजा लेने शुक्रवार को रेल महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह पहुंचे। जहां काम में लोपरवाही देख जीएसयू के अफसर को जमकर फटकार लगाई। वहीं पुराने फुट ओवर ब्रिज के न टूटने पर भी नाराजगी जताई। जीएम रेलवे सुबह 10:55 बजे परख से रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने जीएसयू (गति शक्ति यूनिट) द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य का जायजा। इस दौरान काम में बेहतरी न मिलने पर उन्होंने जीएसयू के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर को जमकर फटकार लगाई। निर्माण कार्य सहित बिजली के कराए जाने वाले कामों में भी कमियां मिलने पर उन्होंने संबंधितों पर नाराजगी जताई। जीएम ने छह व 12 मीटर के फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा होने के बावजूद दोनों पुराने फुट ओवर ब्रिज को न तोड़ने पर आपत्ति जाहिर...