भभुआ, सितम्बर 16 -- भभुआ। अभिभावकों के अंतर वेतन व मानदेय बढ़ाने की मांग पर अड़े नगर परिषद के सफाई कर्मी मंगलवार को समझौते के लिए बाद काम पर लौट आए। डोर टू डोर के सफाई कर्मी चार दिनों से दिवंगत अभिभावक के वेतन के अंतर वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर थे। संविदा वाले सफाईकर्मी मंगलवार की सुबह हड़ताल पर चले गए। लेकिन, कार्यपालक पदाधिकारी व सभापति के आश्वासन पर वह काम पर लौट आए। फोटो- 16 सितंबर भभुआ- 15 कैप्शन- भभुआ शहर के वार्ड 14 में सफाई कर्मियों के साथ उनकी मांगों पर वार्ता करते नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी। ऑटो के धक्का से महिला घायल भभुआ। नगर थाना क्षेत्र के बारे गांव के पास ऑटो के धक्का से एक महिला घायल हो गयी। घायल बारे गांव की निवासी भागी देवी को उसके परिजनों द्वारा वाराणसी में गंभीर स्थिति में इलाज कराया जा रहा है। उक्त मामले में पीड़...