सीवान, अक्टूबर 8 -- सीवान, एक संवाददाता। बिहार राज्य आईटी कर्मी संयुक्त संघर्ष मोर्चा अपनी लंबित मांगों को लेकर चलाया जा रहा आंदोलन सोमवार को स्थगित कर दिया। आंदोलन समाप्ति की घोषणा होने के बाद मंगलवार को सभी आईटी सहायक व कार्यपालक सहायकों ने अपने-अपने विभाग में योगदान दे दिया है। मालूम हो कि यह आंदोलन तीन अक्टूबर से प्रदेश भर में जारी था। सूत्रों के अनुसार, सोमवार को दोपहर मोर्चा प्रतिनिधियों की मिशन निदेशक-सह-अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के साथ सार्थक वार्ता हुई। वार्ता में अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद नवंबर माह के अंत तक कर्मियों की प्रमुख मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस आश्वासन के बाद मोर्चा ने आंदोलन स्थगित करने की घोषणा कर दी। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि 7 अक्टूबर से सभी आ...