रुडकी, जुलाई 11 -- क्षेत्र के एक विद्यालय में नौकरी कर रहा कर्मचारी बीती आठ जुलाई को संदिग्ध हालात में लापता हो गया। शुक्रवार को कोतवाली पहुंची पीड़ित की पत्नी ने तहरीर देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को गंगनहर कोतवाली पहुंची टोडा कल्याणपुर निवासी रेखा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती आठ जुलाई को उसका पति वीरेन रुड़की के एक विद्यालय में काम पर गया था। काफी समय तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई और उन्होंने सभी संभावित स्थानों पर वीरेन की तलाश शुरू कर दी। लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...