बलिया, दिसम्बर 31 -- बलिया। चित्तू पांडेय चौराहा की मजदूर मंडी में दो दर्जन से अधिक मजदूर काम की तलाश में पहुंचे थे। भीषण शीतलहर में रतसर से पहुंचे राजकुमार और बिल्लू राजभर ने बताया, एक सप्ताह से काम की तलाश में रोज आते हैं। सुबह के 10-11 बजे तक काम नहीं मिलने पर वापस चले जाते हैं। राजकुमार ने कहा, घर जाने पर छोटी-छोटी दो बेटियां भागकर पास आती हैं कि पापा कुछ लाए होंगे। तब मन मसोस कर रह जाता है। हालपुर से आए दिवान ने बताया कि अधिक ठंड से भवन निर्माण के काम कम हो गए हैं। इससे हमारी रोजी-रोटी पर संकट हो गया है। मुनि ने बताया कि बिना काम के लौटने पर जमा पूंजी भी खर्च हो जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...