बगहा, अप्रैल 23 -- बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विभागीय निर्देशों का पालन करते हुए सभी डीसीएलआर तथा सीओ राजस्व कार्यों को समय से निष्पादित कराएं। ये बातें डीएम दिनेश कुमार राय ने कही। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित राजस्व कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्व कार्यों के निष्पादन के लिए आने वाले व्यक्तियों को हर हाल में समय से न्याय मिलना चाहिए। जनता को परेशान नहीं किया जाए। उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। नियमानुसार जनता की राजस्व संबंधित परेशानियों को दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व कार्यों के निष्पादन में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता, कोताही एवं गड़बड़ी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। संबंधित के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में अभियान ब...