लखनऊ, जुलाई 21 -- लखनऊ। आउट सोर्सिंग पर रोडवेज में बस कंडक्टर के पद पर नियुक्त कुछ कंडक्टरों ने पुराने कंडक्टरों पर कार्य न करने देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने लखनऊ मुख्यालय पर शिकायत की है। देवरिया डिपो से आए कुछ संविदा बस कंडक्टरों ने मुख्यालय पर दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि आउटसोर्सिंग परिचालक शोभित यादव बस संचालन कर डिपो में कैश जमा कराने जा रहे थे तब उनके साथ वहां मौजूद कुछ पुराने कंडक्टरों ने मारपीट की। बीच-बचाव करने पर दीपक दीक्षित से भी मारपीट की। शिकायती पत्र में कहा कि पुराने बस कंडक्टर हम नए लोगों को काम नहीं करने दे रहे। शिकायत करने वालों में देशराज यादव, कौशल, सूरज बाजपेयी, शोभित यादव, दीपक दीक्षित, प्रवीण कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...