झांसी, दिसम्बर 12 -- कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। बुधवार देर शाम गांव भानपुरा में बीएलओ ने काम के बोझ से तंग आकर जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। वहीं परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने जांच शुरू कर दी है। उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। तहसील मऊरानीपुर के गांव भानपुरा निवासी नाथूराम आर्य रोजगार सेवक के साथ-साथ बीएलओ के रूप में भी गांव में ही तैनात थे। कुछ दिनों से वह काम को चलते काफी तनाव में थे। बुधवार को शाम परिवार के लोग घर पर थे। तभी वह अंदर गए। वहां उन्होंने जहर खा लिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। यह देख परिजन घबरा गए। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर ले जाया गया। जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया ह...