प्रयागराज, दिसम्बर 23 -- निजी फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले बादशाही मंडी के एक युवक ने सोमवार रात घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी है। बताया जा रही है कि खुदकुशी की वजह कंपनी में काम का दबाव था। बादशाही मंडी निवासी सीताराम मिश्रा के दो बेटों में बड़ा 40 वर्षीय विवेक मिश्रा एक निजी फाइनेंस कंपनी के सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में काम करता था। सोमवार रात उसने घर में ही लोहे की सीढ़ी में रस्सी के सहारे फांसी लगा लिया। मंगलवार सुबह घर के लोग सोकर जागे तो उसे फांसी पर लटके देखा। पुलिस के मुताबिक परिजनों ने बताया कि विवेक कंपनी के काम के दबाव से परेशान था। पिछले कुछ दिनों से वह गुमशुम रह रहा था। काम के दबाव के चलते ही उसने जान दी। मंगवार शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। विवेक घर का इकलौता कमाने वाला था। उसका छोटा भाई शुभम मिश...