बक्सर, मई 4 -- समस्या 4 हजार मजदूर हैं जॉब कार्डधारी, 9 हजार एक्टिव 100 दिनों का रोजगार मुहैया कराने का है प्रावधान डुमरांव, निज संवाददाता। प्रखंड के पंचायतों में मनरेगा जॉब कार्डधारी मजदूरों को रोजगार नहीं मिलने से वे पलायन करने पर मजबूर हैं। मनरेगा कार्यालय से जुड़े हर पंचायत में मजदूरों को काम मुहैया कराने के लिए पंचायत रोजगार सेवक को रखा गया है। प्रखंड में कुल 14 हजार जॉब कार्डधारी मनरेगा मजदूर हैं, जिसमें 9 हजार एक्टिव हैं। अधिकांश काम की तलाश में भटक रहे हैं। नियम है कि जिस मजदूर को काम नहीं मिल पाया है, उसे सरकार की ओर से 10 हजार रुपया दिया जाता है। ताकि, वे परिवार का पालन कर सके। कई पंचायतों में हाल यह है कि काम भी नहीं मिला और राशि भी नहीं मिली। प्रखंड के अटांव पंचायत के जॉब कार्डधारी मजदूर बिशोका चंद्र, वकील राम, दारोगा राम, ममत...