देहरादून, नवम्बर 24 -- देहरादून। विद्युत उपभोक्ताओं की स्मार्ट मीटर से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं/भ्रांतियों एवं शंकाओं के निराकरण के लिए आज प्रेमनगर, अजबपुर, सेलाकुई, गोविंदगढ़, भंडारी बाग, चंद्रेश्वर नगर में विद्युत वितरण खण्डों के नियंत्रणाधीन उपभोक्ता सुविधा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें स्मार्ट मीटर कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि एवं कार्मिक भी उपस्थित रहेंगे। शिविर में उपभोक्ताओं की स्मार्ट मीटर से संबंधित जिज्ञासाओं के साथ-साथ नए संयोजन के सापेक्ष मीटर स्थापित किये जाने, चेक मीटर लगाने, खराब मीटर परिवर्तित करने, विद्युत बीजकों से संबंधित समस्याओं पर कार्रवाई की जाएगी I

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...