बिहारशरीफ, दिसम्बर 23 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। एकंगरसराय ग्रिड उपकेन्द्र में बुधवार से विंटर मेंटेनेंस का काम शुरू होगा। इस वजह से बुधवार से शनिवार तक अनुमंडल के विभिन्न फीडरों में रोज तीन घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। सहायक कार्यपालक अभियंता विरेन्द्र कुमार ने बताया कि बुधवार को हिलसा फीडर में सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक, गुरुवार को एकंगरसराय फीडर में दोपहर एक बजे से चार बजे तक और शुक्रवार को परवलपुर फीडर में सुबह नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। शनिवार को सुबह नौ से दोपहर साढ़े बारह बजे तक सभी फीडरों में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...