पूर्णिया, फरवरी 12 -- पूर्णिया। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता बीपी बागीश ने सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि 12 फरवरी को मधुबनी पीएसएस से 11 केवी फीडर नम्बर 4, इंजीनियरिंग कॉलेज फीडर के निर्माण हेतु सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक शटडाउन में रहेगा। इस कारण पॉलीटेक्निक चौक, फायरब्रिगेड, सिपाही टोला, बक्सा घाट, डीएवी के आसपास के क्षेत्रों में 11 बजे से 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने सभी से उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि आवश्यकतानुसार प्रबंध कर लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...