लखनऊ, अगस्त 6 -- लखनऊ, संवाददाता। प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक व बालिका टेबल टेनिस प्रतियोगिता नौ से 11 अगस्त तक आगरा में आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली लखनऊ टेबल टेनिस टीम के गठन को चयन ट्रायल गुरुवार को आयोजित किये जायेंगे। जिला स्तरीय और मंडल स्तरीय ट्रायल गोमती नगर स्थित विजयंत खंड स्टेडियम में आयोजित किये जायेंगे। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अतुल सिन्हा ने बुधवार को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...