बोकारो, जून 20 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा प्रखंड में दो पंचायतों में पेयजल व स्वच्छता विभाग मिनी जलापूर्ति योजना का निर्माण करवा कर संवेदक को भुगतान करना भूल गया है। संवेदक कई बार भुगतान की गुहार लगा चुका है पर अभी तक किसी तरह की प्रगति नहीं है। जानकारी के अनुसार चंद्रपुरा के न्यू पिपराडीह तथा सिजुआ पंचायत के घुटवे में दो मिनी जलमीनार राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम/एनआरडीडब्ल्यूपी के तहत लगवाया गया था। निर्माण के बाद संवेदक ने इसे एक साल तक चला कर पंचायतों में पानी की आपूर्ति भी की। आज भी योजना चालू हालत में है। पर फाइनल बिल जमा करने, कई पत्र लिखने व आग्रह के बाद भी अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। चंद्रपुरा में काम करने वाले संवेदक/प्रोपराइटर राकेश प्रभाकर ने बताया कि जिले में दो दर्जन ऐसी योजनाएं है जिसका भुगतान अब तक नहीं हो ...