सहारनपुर, जून 13 -- महाराष्ट्र के पुणे में रंगाई पुताई का काम करने गए पेंटर की संदिग्ध परिस्थितियों में नदी में डूबकर मौत हो गई। परिजनों ने ठेकेदार पर मृतक द्वारा काम के पैसे मांगने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। नगर के मोहल्ला बंजारान निवासी वसीम पुत्र नसीर वर्ष 2023 में रंगाई पुताई के लिए महाराष्ट्र के पुणे के भिगवन इलाके में रंगाई पुताई का कार्य करने गया था। वसीम के भाई अनीस व मां बलकिश ने बताया कि वहीं के स्थानीय निवासी ठेकेदार भरत ने वसीम को काम दिलवाया था। बीते चार जून को वसीम ने परिजनों को फोन कर सात जुलाई को बकरीद पर घर आने की बात कही थी। बताया कि बकरीद के दिन पूरा दिन वसीम के मोबाइल पर कॉल की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। इसके बाद परिजनों ने बीते नौ जून के किसी से ठेकेदार का नंबर लेकर बात कि तो ठेकेदार ने वसीम की नदी में डूबने से म...