बक्सर, जुलाई 16 -- कृष्णाब्रह्म। थाना क्षेत्र के अरक गांव में काम करने जा रहे एक मजदूर के साथ रास्ते में मारपीट की गई, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बाद में उसका इलाज नजदीक के एक क्लीनिक में करवाया गया। घटना को लेकर पीड़ित ने स्थानीय थाना में गांव के ही कुल दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार अरक गांव निवासी मुन्ना चौधरी घटना के दिन सुबह में मजदूरी का काम करने जा रहा था। तभी रास्ते में गांव के ही कमलेश चौधरी व रवि चौधरी लाठी-डंडा एवं लोहे के रॉड से उसपर पीछे से हमला कर दिए, जिससे वह जख्मी होकर नीचे जमीन पर गिर गया। महत्वपूर्ण है कि नीचे गिरने के बाद भी आरोपी उसपर ताबड़तोड़ हमला करते रहे। बाद में आस-पास के लोगों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह विवाद को खत्म करवाया गया। पुलिस ने बताया कि पीड़ित द्वारा दिए गए आ...