औरंगाबाद, जून 27 -- भारतमाला परियोजना के तहत सड़क निर्माण में जुटी पीएनसी कंपनी के कार्यालय में शुक्रवार को एक दुखद हादसा हो गया। कुटुंबा थाना क्षेत्र के एरका कॉलोनी के समीप कंपनी के कार्यालय में निर्माण कार्य के दौरान 35 वर्षीय मजदूर उपेंद्र यादव की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। वह ढिबरा थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी प्रसाद यादव का पुत्र था और पिछले एक महीने से कंपनी में काम कर रहा था। जानकारी के अनुसार, यह हादसा वेल्डिंग मशीन में करंट आने के कारण हुआ। घटना के बाद कंपनी कर्मियों ने उपेंद्र को तत्काल कुटुंबा के रेफरल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कुटुंबा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। इस हादसे में ढिबरा थाना क्षेत्र के खैरा निवासी 22 वर्षीय मजदूर ...