बाराबंकी, जून 21 -- हैदरगढ़। सीठूमऊ गांव स्थित गो आश्रय केन्द्र में शनिवार की सुबह एक श्रमिक की अचानक तबीयत खराब हो गई। साथी श्रमिकों ने उसे सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के सीठूमऊ गांव निवासी शोभाराम रावत (55) सुबह गो आश्रय केन्द्र में काम कर रहा था। बताते हैं कि अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। एंबुलेंस से उसे सीएचसी हैदरगढ़ लाया गया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...