रामपुर, सितम्बर 12 -- शाहबाद में गुरुवार को काम से घर लौटते समय पेंटर की बाइक को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों ही वाहन ओवरटेक करते वक्त बीच सड़क पर भिड़ गए। नगर के मोहल्ला मंगोली निवासी हर्षवर्धन (45) पुत्र लाल बहादुर पुताई का काम करता था। गुरुवार शाम वह बाइक से राणा मिल के पास काम करके लौट रहा था। रास्ते में शाहबाद - बिलारी मार्ग पर चौधराना मंदिर के पास उसकी बाइक की सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि हर्षवर्धन की मौके पर मौत हो गई। बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हर्षवर्धन पिकअप वाहन से ओवरटेक कर रहा था, उधर ट्रक हाइड्रा ...