नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- डॉक्टरों और नर्सों को पृथ्वी पर भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है। हालांकि हाल ही में जर्मनी से एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां एक नर्स ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। जर्मनी में इस पेलिएटिव केयर नर्स को 10 मरीजों की हत्या और 27 अन्य की हत्या की कोशिश करने के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। शख्स ने सिर्फ अपना वर्कलोड कम करने के लिए दस लोगों की जान ले ली। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी नर्स की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। आरोपी ने यह हत्याएं दिसंबर 2023 से मई 2024 के बीच वुरसेलेन, पश्चिमी जर्मनी के एक हॉस्पिटल में की। कोर्ट में दी गई दलीलों के अनुसार 44 साल के इस नर्स ने नाइट ड्यूटी के दौरान अपना काम कम करने के लिए ज्यादातर बुजुर्ग और गंभीर रूप से बीमार मरीजों को मॉर्फीन और मिडाजोलम जैसे सिडेटिव का ओवरडोज...