प्रयागराज, मई 4 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की प्रयागराज शाखा की ओर से रविवार को सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में वर्क लाइफ बैलेंस विषय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख वक्ता पंकज मिश्रा ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के जीवन में कार्य और निजी जीवन में संतुलन की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि कैसे यह संतुलन न केवल मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह पेशेवर उत्पादकता और पारिवारिक जीवन को भी सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। इसके साथ ही विश्व हास्य दिवस भी मनाया गया, जिसमें उपस्थित सीए सदस्यों ने चुटकुले, शायरी एवं हास्य कार्यक्रमों से यह संदेश दिया कि जीवन की परिस्थिति चाहे जैसी भी रहे, इंसान को हंसते रहना चाहिए। जिससे मुश्किल पल भी ...