भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भीखनपुर रोड से इशाकचक तक 69 लाख की लागत से बिछाई जा रही पेयजल पाइपलाइन परियोजना महीनों से अटकी हुई है। निर्धारित कार्य अवधि समाप्त हो चुकी है, लेकिन सड़क किनारे कई जगह खुदाई और पाइपलाइन बिछाने का काम अधूरा पड़ा है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अधूरे काम के बावजूद संवेदक (ठेकेदार) को योजना की लगभग पूरी राशि जारी कर दी गई है, सिर्फ छूटे हुए कार्य का बिल लंबित है। संवेदक ने कार्य की उपलब्धता के आधार पर बिल पास कराए, जिसे निगम ने अनुमोदित कर दिया। परियोजना का कार्य भोलानाथ अंडरपास से बौंसी पुल तक आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) निर्माण की प्रक्रिया के चलते फंसा हुआ है। निगम के पदाधिकारियों के अनुसार आरओबी के कारण उस हिस्से में पाइपलाइन शिफ्टिंग का कार्य रुका है, जो परियोजना का सबसे महत्वपूर्ण भाग है। न...