मुरादाबाद, फरवरी 26 -- महाशिवरात्रि पर भगतपुर क्षेत्र के गांव निवाड़ खास में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर मेले में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। क्षेत्र के दर्जनों गांव मानपुर, समदा चतुर्भुज, सिरसवां हरचंद, ठिरियादान, करिया नगला सानी, खबरिया घाट, महेशपुर खेम, डूंगरपुर, फसियापुरा, बहोरनपुर आदि गांवों के लोग भी पहुंचे। श्रद्धालुओं ने शिव और पार्वती की पूजा अर्चना की। निवाडखास गांव में स्थित श्री सिद्धपीठ कामेश्वर महादेव मंदिर में बच्चों के लिए कई तरह झूले और जरूरी सामान की दुकानें लगाई गई। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर बहुत पुराना है और लोगों की आस्था इससे जुड़ी हैं। मंदिर के महंत गंगागिरि महाराज ने बताया कि शिवरात्रि के मौके पर मंदिर के आस पास विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। मेले मे काफी संख्या में गांवों के लोग पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि इसक...