वाराणसी, नवम्बर 13 -- वाराणसी। सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था कामायनी वाराणसी द्वारा प्रतिमाह आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों की रूपरेखा में आंशिक संशोधन करते हुए इसे बतरस शीर्षक से प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को सायं 6.00 बजे से 7:30 बजे तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। बतरस के अंतर्गत किसी एक निश्चित विषय के संदर्भ में कविता, कहानी, लेख, लघुनाट्य, प्रहसन, गीत, संगीत, नृत्य इत्यादि की प्रस्तुतियां की जाएंगी। इसका उद्देश्य यह है कि विविध सांस्कृतिक विधाओं की एकरसता के स्थान पर भिन्न माध्यमों से बातों का रसास्वादन किया जा सके। इसका शुभारंभ आगामी 14 नवंबर 'बाल दिवस' से होगा, जिसका संदर्भ 'बाल दिवस' ही निर्धारित किया गया है। अगले माह के लिए 'वंदे मातरम्' के संदर्भ में प्रस्तुतियां की जाएंगी।...