खगडि़या, दिसम्बर 12 -- खगड़िया । निज प्रतिनिधि घने कोहरे के कारण कई ट्रेनों के फेरों में कमी कर चलाई जाएगी। 12505 अप कामख्या-आनंदविहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस त्आगामी 25 फरवरी 2026 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार व रविवार को रद्द रखी जाएगी। बांकी दिनों परिचालन किया जाएगा। वहीं 12506 आनंदविहार-कामख्या नॉर्थ ईस्ट ट्रेन पांच दिसम्बर से 27 फरवरी 2026 तक प्रत्येक शुक्रवार व मंगलवार को रद्द रहेगी। साथ ही 15483 अप अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस 28 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार व शनिवार को रद्द रहेगी। बांकी दिनों ट्रेन चलाई जाएगी। वहीं 15484 डाउन दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस आगामी 27 फरवरी 2026 तक प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को रद्द रहेगी। वही 12523 अप न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 24 फरवरी 2026 डाउन तक प्रत्येक मंगलवार को स्थगित रखी जाएगी।...