बिजनौर, अक्टूबर 29 -- मीना मार्किट में बुधवार को वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता कामरेड नफीमुद्दीन को श्रद्धाजंलि दी गई। अपने वरिष्ठ नेता कामरेड नसीमुद्दीन को श्रद्धाजंलि पेश करते हुए शाखा मंत्री कामरेड इसरार अली ने कहा कि कामरेड नफीसुद्दीन लगातार 65 वर्ष से कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य रहे। आपातकाल में वह जेल भी गये तथा लोकतंत्र सेनानी कहलाये। कामरेड नफीसुद्दीन जिला मुरादाबाद से भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिलामंत्री भी रहे। वह हमेशा मेहनतकशों, दलितों और मजलूमों के हक के लिए लड़ते रहे। कामरेड ने अपनी एक बीघा जमीन गरीब दलितों को दान कर दी थी। मुरादाबाद जिला कमेटी के पूर्व जिला मंत्री पूर्व जिला सचिव कामरेड नफीसुद्दीन चौधरी का जन्म 1933 ई. को मुरादाबाद जिले के उझारी (हसनपुर) कस्बे में हुआ था। वह 27 वर्ष की आयु में कम्युनिस्ट पार्टी के ...