सहरसा, नवम्बर 12 -- कहरा। बनगांव नगर पंचायत के वार्ड 8 स्थित कामत टोला में पूर्व संचालित एनपीएस को गांव से एक किलोमीटर दूर स्थित मौजेलाल शर्मा राम विद्यालय में विघटित कर संचालित किया जा रहा है। जिस कारण हाई स्पीड वाले सड़क के रास्ते दुर्घटना की आशंका के बीच छोटे-छोटे बच्चे एक किमी दूर विद्यालय जाने को विवश हैं। हाई स्पीड सड़क पर वाहन के अधिक परिचालन होने से बच्चों के बीच अनहोनी होने का भय बना रहता है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में सरकारी जमीन उपलब्ध है। ग्रामीण द्वारा पूर्व में कई बार शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी को आवेदन दे सरकारी जमीन अधिग्रहित कर भवन बनवा टोला में ही विद्यालय संचालन करवाने की मांग किया गया था। इसके बावजूद शिक्षा विभाग के संबंधित पदाधिकारी के उदासीनता के कारण समस्या व्याप्त है। ग्रामीणों ने अतिशीघ्र जमीन अ...