लातेहार, मई 23 -- चंदवा प्रतिनिधि। उपायुक्त लातेहार के निर्देशानुसार 22 से 30 मई 2025 तक पंचायत वार आधार मोबाइल अपडेट कैंप लगाया जाना है। इसके बावजूद कामता में गुरुवार को कैंप नहीं लग पाया। पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कहा कि आधार मोबाइल अपडेट कैंप लगने की जानकारी मिलने के बाद पंचायत के ग्रामीण कामता पंचायत सचिवालय पहुंचे, परंतु आधार आपरेटर कामता पंचायत सचिवालय नहीं पहुंचे और कैंप नहीं लग पाया। दस बजे से तीन बजे तक ग्रामीण महिलाएं आधार अपडेट के लिए आपरेटर का इंतजार करते हुए काफी परेशान दिखी। गौरतलब हो कि महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में लाभुकों का आधार मोबाइल अपडेट नहीं होने के कारण लाभ देने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उक्त समस्या के निराकरण हेतु विशेष रूप से आधार...