बांका, जुलाई 8 -- शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के कामतपुर पंचायत गांव में महारुद्र यज्ञ की सफलता को लेकर रविवार को एक बैठक आयोजित किया गया। जिसमें कामतपुर गांव में भव्य तरीके से महारुद्र यज्ञ होगा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कथावाचक महायज्ञ में शिरकत करेंगे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मुखिया राजकिशोर यादव ने बताया कि ग्रामीण युवाओं की आस्था को देखते हुए महायज्ञ में साथ रहने की बात कही। यज्ञ जैसे धर्म-कर्म में सभी लोगों ने साथ निभाया। पूर्व मुखिया ने बताया कि गांव में दर्जनों युवाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियां ली है। संचालन राजेंद्र मंडल ने किया । मौके पर राजीव कुमार , रामनरेश मोदी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...